Tuesday, Apr 30 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
 logo img
  • आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
  • JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
झारखंड


रिटायर्ड कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने फर्जी तरीके से ले लिया 70 लाख का मुआवजा

हेथू मौजा के खाता 30 की वैसी जमीन बेटों के नाम ली, जिस पर चल रहा था टाइटल सूट और प्रोबेट मुकदमा
रिटायर्ड कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने फर्जी तरीके से ले लिया 70 लाख का मुआवजा

दीपक/न्यूज11 भारत


रांची: सेवानिवृत कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण के कृत्यों से रांची जिला प्रशासन सकते में है. एक तो इन्होंने गलत तरीके से जमीन खरीद कर एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में अपने दो बेटों के नाम से 70 लाख रुपये का मुआवजा ले लिया. अब उस मुआवजे की राशि को वापस नहीं कर रहे है. मुआवजा राशि वापस लेने में जिला प्रशासन को नाकों चने चबाना पड़ रहा है. लोकायुक्त कार्यालय से लेकर कई जगहों पर इन्होंने अपने द्वारा किये गये कृत्य को, जायज ठहराते हुए सरकार के पैसे को वापस नहीं करने की बात कही है. शैलेंद्र भूषण अपनी गलती को छिपाने के लिए जिला प्रशासन को ही दोषी ठहरा रहे हैं. बता दें कि शैलेंद्र भूषण एक प्रमोटी आईएएस बने, अब रिटायर है. वे आईएएस का धौस भी जिला प्रशासन के अफसरों को दिखाते हैं. 


न्यूज11 भारत के पास उपलब्ध दस्तावजों के अनुसार शैलेंद्र भूषण ने तुपुदाना अंचल के हेथू मौजा में खाता 30 के प्लाट संख्या 1299 की जमीन खरीदा था. जमीन अपने दो बेटों अजय कुमार और अभय कुमार के नाम से रजिस्ट्री कराया. यह जमीन उस समय ली गयी, जब निचली अदालत में खाता 30 से संबंधित जमीन का टाइटल सूट और प्रोबेट मुकदमा लंबित था. टाइटल सूट और प्रोबेट केस के विचाराधीन रहते हुए अपने पहुंच पैरवी की बदौलत जमीन खरीद लिया. इतना ही नहीं, म्‍म्यूटेशन भी करा लिया. इन्होंने गलत तरीके से न सिर्फ जमीन खरीदी, बल्कि उसका नामांतरण करा कर जिला भू-अर्जन कार्यालय रांची की तरफ से 70 लाख का मुआवजा ले लिया. मुआवजे की राशि बेटे अभय कुमार के इलाहाबाद बैंक स्थित खाता संख्या 31763594857 और अजय कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 10042821300 पर ली गयी थी. 


अगस्त 2011 में खाते पर ट्रांसफर की गयी राशि की निकासी पर लगायी गयी थी रोक


24 अगस्त 2011 को इस खाते पर ट्रांसफर की गयी राशि की निकासी पर रोक भी लगायी गयी थी पर इस आदेश की कोई वैल्यू नहीं दी गयी. बावजूद इसके 60 लाख रुपये निकाल लिये गये. जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के कई अंचलों में भूषण ने गलत तरीके से जमीन खरीदी है. अब ये तुपुदाना में रहते हैं, जिस जमीन पर इन्होंने अपना मकान बनवाया है, वह भी विवादित जमीन रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आप्त सचिव रहे संजय बासू से लेकर तत्कालीन भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मथुरा महतो ने भी इनके द्वारा ली गयी मुआवजे की राशि के बाबत कार्रवाई करने का आदेश दिया था पर आज तक कोई कार्रवाई इन पर नहीं हुई.


ये भी पढ़ें- नए नियम का हवाला देकर 17 वर्ष की मरियम ने किया शादी से इनकार


लोकायुक्त कार्यालय में की शिकायत


कारा महानिरीक्षक रहे शैलेंद्र भूषण ने 70 लाख रुपये वापस करने की बजाय जिला प्रशासन के अधिकारियों के नाक पर दम कर रखा है. पहले इन्होंने रांची के तत्कालीन उपायुक्त राय महिमापत रे पर तत्कालीन जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह से लेकर नामकुम अंचल के सीओ पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं इन्होंने जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त कार्यालयमें शिकायत तक कर दी. 


शैलेंद्र भूषण का मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंचा था


शैलेंद्र भूषण की तरफ से मुआवजा की राशि लेने की कोशिश को लेकर एक मामला झारखंड हाईकोर्ट में भी पहुंचा था. दर्ज पीआइएल में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के वास्तविक रैयतों को ही अधिगृहित भूमि का मुआवजा देने की अपील की गयी थी पर उस समय जिला प्रशासन औऱ राज्य सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में यह हलफनामा दिया गया था कि मुआवजे के भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जायेगी. झारखंड सरकार की तरफ से बताया गया था कि जिला प्रशासन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से 50 करोड़ रुपये सिर्फ 2012-13 में दिये गये थे. झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि नामकुम अंचल के तत्कालीन सीओ अमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा मुआवजे के भुगतान मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर दोषी हैं. इसमें यह भी कहा गया था कि कैसे जमीन ब्रोकर और अन्य की मिली-भगत से फरजी तरीके से मुआवजे का भुगतान भी हो रहा है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर 350 एकड़ ले अधिक जमीन ली गयी थी.

अधिक खबरें
JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 6:42 AM

झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज यानि 30 अप्रैल को इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला समेत वोकेशनल का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 11 बजे जारी करेगा. बता दें, इस परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

BIOME Institute के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए 1500 से अधिक विद्यार्थी, विशेषज्ञों ने दिया सफलता का मूलमंत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:25 PM

बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से आज 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024' का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न 23 बैच के 1500 से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन खास तौर पर 11वीं कक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए संचालित फाउंडेशन बैच, 11वीं कक्षा से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों के फ्रेशर्स बैच और 12वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए संचालित टार्गेट बैच के लिए हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट यूजी' को अपना लक्ष्य मानते विद्यार्थी के लिए हैं कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह, शिक्षक बैंकट और प्रिया मौजूद रहें.

चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है