Saturday, May 18 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का Direct Link

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का Direct Link
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक चेयरमैन अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया है. आर्टस में 93.16 फीसदी, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, साइंस में 72.70 फीसदी परीक्षार्थी सफल और वोकेशनल में 89.22  फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए है. जैक बोर्ड 12वीं कला में जीवंत परवीन 472 अंक से स्टेट टॉपर बनी. वहीं, वाणिज्य में प्रतिभा साहा  474 अंक से और सायंस में 491 अंक से स्नेहा स्टेट टॉपर रही. 

 


जैक बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लातेहार अव्वल

जैक झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में लातेहार अव्वल रहा है, सायंस में कोडरमा जिला और कला में सिमडेगा जिला अव्वल रहा है. बता दें, कामर्स और कला में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. जबकि सायंस में लड़के और लड़कियां लगभग बराबर है. 


 


एक साथ  तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट


पहली बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. बता दें कि जैक के इंटरमीडिएट की तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. राज्यभर में 940 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. इनमें 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

 

 

ऐसे करे चेक

1 रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आप झारखंड jacresults.com या  jac.jharkhand.gov.in पर जाए

2 इसके बाद  होम पेज पर "JAC 12th Result 2024 Science, Arts, and Commerce" लिंक पर क्लिक करें. 

3 इसके बाद आप यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड डाले. 

4 जेएसी (JAC) बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5 आप इसे डाउनलोड कर ले.
अधिक खबरें
स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुखदेव नगर में घरेलू विवाद के कारण व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:33 PM

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण व्यक्ति ने अपनी जान ले ली. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोरस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

रांची सीबीआई कोर्ट के सीनियर पब्लिक प्रोसिक्यूटर ब्रजेश कुमार यादव गोल्ड मेडल से सम्मानित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:17 PM

रांची सीबीआई कोर्ट के सीनियर विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार यादव को बेहतर तरीके से सीबीआई का पक्ष रखने और लंबित मामलों के निष्पादन में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद ने उन्हें गोल्ड मेडल और बेस्ट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के खिताब से सम्मानित किया. उनकी इस उपलब्धि से देश भर में रांची सिविल कोर्ट के वकीलों का मान बढ़ा है.

नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर, फसल को कर रहें नष्ट
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:53 PM

नीमडीह प्रखंड के सिमा, गुण्डा गांव में दो जंगली हाथी विचरण कर रहा है. गांव में गर्मी धान का फसल खेतों में काफी मात्रा में लगा हुआ है. जिसके कारण जंगल छोड़कर हाथी गांव में आ जाता है और फसल को चट कर देता है.सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल डैम के पानी एवं डैम के अगल बगल गांव में लहलहाती फसल को देखते हुए गजराज अपना आश्रयणी बना लिया है. प्रतिदिन हाथी द्वारा 5-10 एकड़ फसल को खाकर एवं पैरों से रोंद कर नष्ट कर रहा है.

डीसी ने राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव के तैयारियों की दी जानकारी
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:37 PM

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई.