न्यूज11 भारत
रांची: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 100 किलो के गांजा जब्त किया है. साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बता दें, पुलिस को रांची से गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से गांजे की बड़ी डिलीवरी निकली है और उसे बिहार ले जाने की तैयारी है. एक इनोवा कार में गांजे के पैकेट बनाकर बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था. पलामू आने के बाद NCB की टीम ने सतबरवा और सदर थाना पुलिस के साथ दोनों क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके दुबियाखाड़ में चेकिंग अभियान चलाया. और एक इनोवा कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
यह कार्रवाई जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ इलाके में एनएच 39 पर की गई. NCB की टीम में DSP और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी शामिल थे. सिस्टम बनाकर पैकेट में भरकर गांजा रखा गया था। NCB इस मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.