न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू मे लूटपाट की घटना को फिर से अंजाम देने लगे हैं अपराधी, तीन अज्ञात लुटेरों ने बीच सड़क पर विनय कुमार चंद्रवंशी नामक एक युवक के साथ रविवार की रात लूट पाट कर किया हमला. पीड़ित विनय कुमार चंद्रवंशी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार से घर वापस जा रहे थे. रास्ते में, रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास, तीन अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाई. लुटेरों ने उन्हें अपने साथ चलने को कहा, लेकिन जब विनय ने मना किया तो उन्होंने उनके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया. हमले से डरकर विनय उनकी बात मानने को तैयार हो गए.
लुटेरे उसे उसकी ही कार में पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले गए. वहां उन्होंने विनय को कार से बाहर निकाला और ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद उन्होंने विनय का मोबाइल और पैसे छीन लिए. लूटपाट के बाद, उन्होंने उसे उसकी कार में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए.
सोमवार की सुबह, कुछ ग्रामीणों ने विनय को कार में घायल अवस्था में देखा. उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देने की सलाह दी. इसके बाद, विनय पास के किशनपुर ओपी (आउट पोस्ट) गया, जहां उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने विनय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़े: बेतला पीटीआर क्षेत्र में सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, वनरक्षियों और पुलिस जवानों को मिली विशेष ट्रेनिंग