विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद के खराड़ पर पर संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर यादव व रविदास परिवारों के बीच उत्पन्न विवाद को पटाक्षेप करने के उद्देश्य से खराड पर गांव के समीप ग्रामीणों की बैठक में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया था.
बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर सभी के हैं. सभी को मिल जुल कर उनकी प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करने की जरूरत है. उन्होंने यादव एवं रविदास परिवारों से कहा कि डा अंबेडकर जात धर्म समुदाय संप्रदाय सभी से ऊपर देश के संविधान निर्माता व सभी के हितैषी थे. उनकी प्रतिमा की स्थापना पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने दोनो समाज के लोगों से आपसी सहमति बना कर संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि गांव के लोग आपसी समन्वय से मामले को सुलझाए. उन्होंने कहा कि दोनो समाज के लोग आपस में बैठ कर इसका समाधान कर प्रतिमा स्थापित कराने का काम करें. बैठक में भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, मदन पासवान,मनदीप राम ,रंजित पासवान,विमलेश पासवान,अजय सिंह,अजय भारती,अभिषेक शर्मा,कुंदन पासवान,राजेंद्र यादव,लखन यादव,समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गावां खेल मैदान में कल से शुरू होगी दो दिवसीय खेलो झारखण्ड खेलकूद प्रतियोगिता