राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया. जिसमें भक्तों को झुमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति संरक्षक रंजीत यादव, अध्यक्ष अश्वनी बघेल, लखिनद्र दास, राजेश राउत, सौरव साह, नीलू नाग, गीतेश राठौर, भीम सांडिल आदि समिति के सदस्य मौजूद थे.