न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, मीरा सिंह अपनी नाजायज कमाई का इस्तेमाल घरेलू खर्च जैसे दाल, चावल, दूध, घी और अन्य जरूरी सामान खरीदने में करती थी. वहीं अपने पति के पैसे को वैध दिखाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा लेने की कोशिश की.
जांच में यह भी सामने आया कि मीरा सिंह ने जमीन कारोबारी लाल मोहित राय नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 12 लाख रुपये नकद दिए थे, जिसे उसने अपने पति के नाम पर जमीन खरीदने के लिए बताया. हालांकि इस संबंध में राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई.
ईडी के प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में साफ लिखा गया है कि प्रीतम सिंह ने कभी असलियत में सब्जी कारोबार नहीं किया. यह पूरा मामला भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ हैं. खास बात यह है कि मीरा सिंह पहली महिला पुलिस अधिकारी है. जिन्हें ईडी ने इस तरह के मामले में आरोपी बनाया हैं.