न्यूज11 भारत
रांची: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रेलवे कम दूरी की रांची-पटना वंदे भारत ट्रेनों के किराए में 25% तक कम कर सकती है. अब यह खबर सामने आ रही है कि वंदे भारत ट्रेन के किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
बता दें, रांची रेल मंडल के सीनियर DCM निशांत कुमार ने इसकी वजह बताई है और कहा कि रांची से पटना के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन की ओक्यूपेंसी (रिजर्व सीट की संख्या) का औसत 80 प्रतिशत से ज्यादा है. रेलवे बोर्ड सिर्फ वैसी ट्रेनों के किराए में कटौती को लेकर मंथन कर रहा है, जिन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली रह जाती हैं.
रांची से हावड़ा के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
वहीं, यह भी खबर आ रही है कि रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. रांची से हावड़ा पहुंचने के बाद करीब साढ़े तीन घंटा के अंतराल पर इसी ट्रेन से वापसी संभव हो जाएगी. इमरजेंसी का काम कर उसी दिन हावड़ा से लौटा भी जा सकता है. वंदे भारत ट्रेन के जरिए रांची से हावड़ा का सफर महज 6 घंटा 35 मिनट में पूरा होगा.