अदालत ने पूछा सोहन लाल आर्या इंटर कॉलेज बोकारो के छात्रों को क्यों नहीं मिला एडमिट कार्ड
न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने प्रीति श्रीवास्तव बनाम झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के क्रम में जस्टिस राजेश शंकर ने जानना चाहा कि जया शिवांगी सहित 1000 विद्यार्थियों को जैक की तरफ से इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा का एडमिट कार्ड क्यों नहीं जारी किया गया. कोर्ट ने यह भी जानना चाहा कि आखिर गलती किसकी थी, कॉलेज की या जैक कार्यालय की. याचिकाकर्ता के अनुसार उनकी बेटी सोहन लाल आर्या इंटर कॉलेज बोकारो की सत्र 2020-22 की छात्रा थी. उनकी बेटी ने सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करते हुए कॉलेज के सभी शुल्क दिये हैं. उन्होंने जैक के इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर औपबंधिक एडमिट कार्ड जारी करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें... सिने तारिका अमीषा पटेल की क्वैशिंग याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
जैक की तरफ से उपस्थित हुई एडवोकेट ऋचा संचिता ने कहा कि सिर्फ याचिकाकर्ता की बेटी को ही नहीं, बल्कि कई ऐसे अभिभावक हैं, जिनके बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. सोहन लाल आर्या कॉलेज के 83 बच्चे समेत अन्य कॉलेजों के एक हजार से अधिक बच्चों को एडमिट कार्ड जैक से जारी नहीं किये जा सके. इसमें कॉलेजों की तरफ से गलती की गयी है. जैक के हलफनामे में कहा गया है कि इसकी वजह से कई छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. न्यायालय की तरफ से सभी दस्तावेजों को कोर्ट के संज्ञान में लाने का निर्देश भी दिया गया है.
12वीं की परीक्षा में वंचित छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका
झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दिया निर्देश, परीक्षा से वंचित छात्रों की विशेष परीक्षा में शामिल होने के आदेश देते हुए संबंधित कॉलेज की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए पचास हजार का कॉस्ट लगाया.