न्यूज11 भारत
रांची: सिने तारिका अमीषा पटेल की क्वैशिंग याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हई. जस्टिस एसके द्विवेदी की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलों को सुना. अदालत में याचिकाकर्ता की तरफ से टाइम देने का आग्रह किया गया. इसे स्वीकारते हुए अदालत ने पांच मई को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की. अभिनेत्री अमीषा पटेल की तरफ से निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गयी थी. अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी करने के आरोप को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से गिरफ्तारी वारंट इश्यू किया गया था. इसको लेकर ही क्वैशिंग याचिका हाईकोर्ट में दायर की गयी थी और निचली अदालत द्वारा जारी सम्मन को स्थगित करने का आग्रह किया था.
क्या है मामला
वर्ष 2017 में रांची में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हरमू निवासी अजय सिंह को फिल्म देसी मैजिक में पैसा लगाने का ऑफर दिया था. अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपया अमीषा पटेल के खाते में डाल दिया. लेकिन एकरारनामा के अनुसार फिल्म 2018 में रिलीज नहीं हुई. जिसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल से अपने पैसे की मांग की. टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में अमीषा पटेल की ओर से अजय सिंह को ढाई करोड़ और पचास लाख का दो चेक दिया गया, जो बाउंस कर गया. इसके बाद अजय सिंह ने नवंबर 2018 में शिकायतवाद दर्ज करायी थी.
निचली अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ समन जारी किया था. अदालत ने अमीषा पटेल को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अदालत ने चार बार उपस्थित होने को कहा, लेकिन अभिनेत्री उपस्थित नहीं हुईं. जिसके बाद अदालत ने अमीषा पटेल और उनके अधिकारी कमल गुमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.