NEWS11 स्पेशलPosted at: अप्रैल 28, 2022 राज्य के खान आवंटन घोटाले में ईडी ने अनिल वस्तावड़ी के खिलाफ वारंट इश्यू किया
ईडी की विशेष अदालत ने रद्द किया जमानत
न्यूज11 भारत
रांची: खान आवंटन घोटाला और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में अनिल बस्तावड़े के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने जमानत रद्द कर दिया है. इसको लेकर ईडी ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है. अदालत ने जमानत की शर्तों के उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी वारट जारी किया है. मामले में ट्रायल फेस कर रहे अन्य आरोपियों में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, व्यवसायी मनोज पुनमिया, सीए अरविंद व्यास, व्यवसायी विजय जोशी, बिनोद कुमार सिन्हा तथा उसके भाई विकास कुमार सिन्हा ने व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पर अनिल बस्तावड़े ने निर्धारित तिथि को अदालत में हाजिरी नहीं दी. इसके बाद ही ईडी की तरफ से यह कार्रवाई की गयी.