न्यूज11 भारत
रांचीः राज्य के कोलियारी इलाकों में आए दिनों बंद खदान में कई बड़े हादसे सामने आ रहे है. कोई नहाने के दौरान डूबकर अपनी जान गंवा रहा तो कई सेल्फी लेने के चक्कर में खदान में गिरकर डूब रहे है. ऐसा ही एक ताजा खबर पाकुड़ जिले से सामने आया है जहां बंद खदान के पास सेल्फी लेने के दौरान दो नाबालिग पानी में गिर गए जिससे डूबकर दोनों की मौत हो गई.
सेल्फी लेने के दौरान खदान में गिरे नाबालिग
दरअसल यह घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल अंतरराज्य सीमा अंतर्गत दमदमा गांव के पास का है जहां बंद पड़े खदान के समक्ष सेल्फी ले रहे दो नाबालिग खदान में जमा गहरे पानी में गिर गए जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. इधर इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी के बाद पश्चिम बंगाल के कनकपुर तथा महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दोनों नाबालिग का शव खोजकर बाहर निकाला. दोनों मृतक नाबालिग में एक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव वहीं दूसरे की पहचान नलहट्टी गांव के निवासी के रूप की गई है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों नाबालिग के शव को अपने-अपने घर लिया. घटना से दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.