झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2023 सड़क हादसे में एक युवक की मौत, कार जलकर राख
न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बाइक और कार में टक्कर हो गई. घटना बरवाअड्डा थानाक्षेत्र के जोड़ापीपल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार (8 जुलाई) रात करीबन 9 बजे की है. मौके पर ही एक आदिवासी युवक महेंद्र टुड्डू की मौत हो गई. वहीं, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार में जोरधार धमाके के साथ कार में लग गई. मने पेट्रोल पंप होने के कारण पेट्रोल पंप संचालक ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. मौके पर दमकल वाहन ने पहुंच कर आग बुझाई. मगर तब तक कार जलकर राख हो गई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार के नंबर से पता चल रहा है कि कार राजस्थान की है.