न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः
कल यानी 24 अक्टूबर को पूरे देश में बड़ी ही उत्साह के साथ विजयीदशमी का महापर्व मनाया गया. राजधानी रांची में कई जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. विजयदशमी पर रावण दहन की पूजा कमेटी ने 24 अक्तूबर को मोरहाबादी, एचईसी, टाटीसिलवे, अरगोड़ा रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया था. जमीनी और आकाशीय भव्य आतिशबाजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम करीब शाम 5:30 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिमोट से रावण का दहन किया. दहन करने से पहले सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कमल बोस के निर्देशन में उनकी टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी की गई. नृत्यांगना रूपा डे, गायिका ज्योति साहू व चुमकी राय भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल रही. मौके पर सीएम सहित कई मंत्री और विधायक भी शामिल रहे. वहीं, एचईसी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रावण दहन किया. टाटीसिलवे में बाबूलाल मंराडी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
मोरहाबादी मैदान में जला 70 फीट का रावण
इस बार मोरहाबादी मैदान में रावण के पुतला 70 फुट, कुंभकर्ण 65 फुट और मेघनाथ का पुतला 60 फुट का दहन किया गया. इसके अलावा सोने की लंका 30×30 फुट की बनाई गई थी. सीएम हेमंत सोरेन अरगोड़ा मैदान में भी रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. बता दें कि रांची में रावण दहन की शुरुआत 1948 में की गई थी.