Tuesday, Apr 30 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
 logo img
  • आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, BJP प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में होंगे शामिल
  • JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
झारखंड


इस दिवाली अपनी ‘कामवाली’ को करें खुश, 2 लाख रुपए का दें मुफ्त गिफ्ट!

इस दिवाली अपनी ‘कामवाली’ को करें खुश, 2 लाख रुपए का दें मुफ्त गिफ्ट!

न्यूज11 भारत


रांची : दिवाली का त्योहार है. आप अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, अपने दुकान और आसपास की दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को इस दिवाली में 2 लाख रुपए के मुफ्त बीमा का गिफ्ट दे सकते हैं. इसके लिए बस उनका रजिस्ट्रेशन कराना है. आप जिनका रजिस्ट्रेशन करा रहे हों ऐसे लोगों की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए. मालूम हो कि रांची सहित राज्य भर में असंगठित मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके लिए रांची जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रही है. डीसी छवि रंजन ने भी आम लोगों से अपील की है कि अपने यहां काम करने वाले और आसपास में असंगठित मजदूर नजर आ रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. इसके लिए केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए. किसी भी चॉइस सेंटर/लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस में हो सकता है. eshram.gov.in साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं. 


क्या फायदा होगा 


- 2 लाख रुपए का मुफ्त बीमा का लाभ मिलेगा.


- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ मिलेगा.


- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा, जिससे देश के किसी भी राशन दुकान से राशन मिल पाएगा.  


- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इसके माध्यम से प्रदान किए जाएंगे. 


- यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा.


- आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में रजिस्ट्रेशन के बाद बने डेटाबेस का होगा उपयोग, इसी आधार पर मिलेगा लाभ.


इनका बन सकता है ई-श्रम कार्ड


घर का नौकर-नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/ हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, पलम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मजदूर, फॉल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, आशा वर्कर आदि व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है.


इसे भी पढ़ें, राज्य के 11 इंजिनीयरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 3475 सीटें खाली


शाम में लगाया जा रहा कैंप


असंगठित मजदूरों का ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन हो इसके लिए सभी प्रखंडों में शाम से लेकर रात तक कैंप लगाया जा रहा है. उद्देश्य यह है कि सभी लोगों का कार्ड बने. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कैंप लगाया जा रहा है. डीसी ने इसके लिए सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. डीसी ने प्रखंड व पंचायत पंचायत स्तर पर विशेष रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि कोई भी असंगठित मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के छूटे नहीं.


 
अधिक खबरें
JAC 12th Result 2024: आज 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 6:42 AM

झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज यानि 30 अप्रैल को इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला समेत वोकेशनल का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 11 बजे जारी करेगा. बता दें, इस परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

BIOME Institute के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए 1500 से अधिक विद्यार्थी, विशेषज्ञों ने दिया सफलता का मूलमंत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:25 PM

बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से आज 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024' का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न 23 बैच के 1500 से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन खास तौर पर 11वीं कक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए संचालित फाउंडेशन बैच, 11वीं कक्षा से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों के फ्रेशर्स बैच और 12वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए संचालित टार्गेट बैच के लिए हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट यूजी' को अपना लक्ष्य मानते विद्यार्थी के लिए हैं कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह, शिक्षक बैंकट और प्रिया मौजूद रहें.

चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है