न्यज11 भारत
रांची/डेस्क: गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या होने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गई है. इसे लेकर आज (7 दिसंबर) राजधानी रांची स्थित होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) में जिला प्रशासन ने छापेमारी की. यह छापेमारी रांची के उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में अहले सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक यानी तीन घंटे तक चली.
होटवार जेल में मौके पर एसडीएम, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित 15 से अधिक थानेदार के साथ भारी संख्या में जेल पहुंच कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड, सेल, अस्पताल इसके साथ ही महिला और पुरुष बैरक की भी गहनता से तलाशी ली गई. हालांकि प्रशासन ने इस कार्रवाई के दौरान जेल से किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं की है. वहीं जेल की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश भी दिए.
सिमडेगा मंडलकारा में भी की गई छापेमारी
बता दें इससे पहले 6 दिसंबर को सिमडेगा मंडलकारा में भी छापेमारी की गई थी यहां भी धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या वाली घटना के मद्देनजर डीसी के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई थी. छापेमारी करीह 3 घंटे तक चली थी. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुए थे. छापेमारी के लिए एसडीएम महेंद्र छोटन उरांव के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ 5 दिसंबर की देर रात सिमडेगा मंडलकारा में यह छापेमारी की थी. बता दें, धनबाद जेल घटना के बाद से सिमडेगा मंडल कारा की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.