न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कई जिलों में चक्रवात मिचौंग का असर दिखने को मिला. मंगलवार सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही हैं. कल (6 दिसंबर) की सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई. वहीं, आज अहले सुबह से बारिश हो रही है. रुक-रुक कर बारिश होने से जनजीवन पर भी असर दिख रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान 'माइचौंग' कहर बरपा रहा है. मिचौंग तूफान बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु समुद्रीय तटीय क्षेत्रों में टकराई. इस तूफान की रफ्तार 90-100 किमी प्रतिघंटा बताया जाता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार, 6 व 7 दिसंबर को राज्य के पूरे हिस्से में बारिश के संभावना व्यक्त की गई थी. 8 दिसंबर तक झारखंड के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाएं रहेंगे और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
रांची के आस-पास के इलाकों में हो रही बारिश
झारखंड के दक्षिण भाग पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा सहित मध्य झारखंड के राजधानी रांची समेत गुमला, हजारीबाग, बोकारो व रामगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है. आज (7 दिसंबर) को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
कहां कितनी हुई बारिश
राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मंगलवार की सुबह से ही राज्य के दक्षिणी जिलों में बारिश रिकॉर्ड किया गया. खूंटी के तोरपा प्रखंड में सबसे अधिक 9.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. यहां ओवरऑल 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. गुमला, किरीबुरू, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, रांची में औसतन 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया. सिमडेगा में 9.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया जबकि कोलेबिरा में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.