न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः धनबाद जिले में आज दोपहर करीब 3 बजकर 43 मिनट पर धरती कांपी. जिससे जिले के अलग-अलग हिस्सों में अफरा-तफरी का मचा साथ ही लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिला. भूकंप के झटके पाकर लोग घरों से दौड़ते हुए बाहर खुले जगहों पर चले गए. हालांकि इस प्रकृतिक आपदा से अबतक किसी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें, 23 नवंबर (गुरूवार) की दोपहर को अचानक आई भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल समा गया था. जिले के जिन हिस्सों में धरती कांपने की खबर सामने आई है उनमें, कोयलानगर, स्टील गेट, सरायढेला, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर समेत कई क्षेत्र शामिल हैं.