न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः गोड्डा जिले में पहाड़िया समुदाय के 7 बच्चों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. हालांकि बच्चों की मौत किस बीमारी से ग्रसित होने से हुई है इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के बड़ा सिंदरी पंचायत का है जहां अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 7 बच्चों की मौत हो गई है.
बच्चों की मौत मामले में सवाल पूछे जाने पर गोड्डा जिला के सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने कहा है अभी मैं एयरपोर्ट से तुरंत उतरा ही हूं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात नहीं हुई है उनसे बात करने के बाद ही मैं पूरे मामले में जानकारी दे पाऊंगा.
बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद इलाके के प्रभावित गांवों में सभी बीमार बच्चों को बेहतर इलाज और जांच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. आवागमन की सुविधा नहीं होने से वहां राहत और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है. बावजूद इसके प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस पूरे मामले की जानकारी जिला डीसी के द्वारा भी जा रही है.