न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः राज्य के कई इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र का है जहां पिछले 6 दिनों से हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. बीते 2 सितंबर को भी हाथियों द्वारा इस इलाके में उत्पात मचाने की खबर सामने आई थी. हाथियों ने 1 सितंबर की रात थाना क्षेत्र के चपकली गांव में प्रवेश किया था. वहां गांव पहुंचते ही हाथियों ने एक महिला को पटक दिया था. जिससे महिला के दोनों पैर टूट गए थे. इसके साथ ही घर के बाहर बांधकर रखे गए चार मवेशियों को भी पटककर मौत के घाट उतार दिया था. अब एक बार फिर हाथियों के झुंड ने उसी गांव में उत्पात मचाया है. हाथियों के बार-बार गांव आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
डर के साये में अपना दिन-रात काट रहे ग्रामीण
जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के उसी चपकली गांव में हाथियों ने बीती रात फिर से जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के डर से ग्रामीण अपने घरों में दुबके रहते है लेकिन हाथियों ने अब ग्रामीणों के घरों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आए दिन वे ग्रामीणों के घरों को क्षति पहुंचाने लगे है. रात में जंगली हाथियों ने चपकली गांव के नावानगर टोले में बंधु चौधरी और बिहारी राम नाम के व्यक्ति के खपरैल मकान को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे कई अनाजों को भी खाया. इसके बाद एक अन्य ग्रामीण रामपति राम के एक मवेशी को भी पटकर मार दिया. जंगली हाथियों के आतंक से गांव के ग्रामीण काफी दहशत में है. वे रात को भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे है. उन्हें डर है कि कब जंगली हाथियों का झुंड घर के सामने मौत का सबाब बन खड़ा हो जाए. लोग रात तो क्या दिन में भी अपने घरों से जंगली क्षेत्र या जंगल किनारे जाने से परहेज कर रहे हैं.
सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा
आपको बता दें, पिछले एक सप्ताह से थाना क्षेत्र के कई गांवों में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डर के माहौल में रहने लगे है. हाथियों ने चपकली गांव के नावा नगर टोला और भाटा दामर टोले के दर्जनों किसानों के कई तरह की फसलें (धान, मकई समेत अन्य) को रौंदते हुए बर्बाद कर दिया है. हालांकि इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने की कई बार ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग टीम को दी है लेकिन वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर डीएफओ दक्षिणी वनप्रमंडल शशि कुमार ने बताया कि जंगली हाथियों के द्वारा किसानों के फसलों व घर-मकान के नुकसान का जायजा लेकर सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा.
1 सितंबर को महिला को पटकर किया था घायल
बता दें, 1 सितंबर की रात भी जंगली हाथियों का एक झुंड थाना क्षेत्र के चपकली गांव में प्रवेश किया था. वहां पहुंचते ही हाथियों ने एक महिला को पटक दिया था. जिससे महिला के दोनों पैर टूट गए थे. इसके साथ ही घर के बाहर बांधकर रखे गए चार मवेशियों को भी पटककर हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावे हाथियों ने एक दर्जन से अधिक किसानों के करीब 20 एकड़ जमीन में लगे फसलों (धान, मकई, तिल, बादाम) को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था.