न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी भी पूरी कर ली है. मंगलवार सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. वहीं 8 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा होगी. इसकी जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 3 सितंबर की शाम प्रेसवार्ता में दी है.
प्रेस वार्ता के दौरान डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट पेपर साथ ही इसी लिपि में हस्ताक्षरण की विशेष व्यवस्था करवाई गई है. इसके अलावे पैर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए करीब 189 व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होगी. डीसी ने आगे बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा सके इसे लेकर कुल 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 जोनल मजिस्ट्रेट और 3 सुपर क्रियशील रहने का निर्देश भी दे दिया गया है.
संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति
प्रेस वार्ता में डीसी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान सभी संवदेनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति कराई गई है. 80 साल से अधिक उम्र और शारीरिक रूप से निःशक्त साथ ही कोरोना प्रभावित और संदिग्ध मतदाताओं के लिए डाकमत मतपत्र से मतदान की व्यवस्था कराई गई है. बता दें इनके लिए कुल 21 पोलिंग टीम का गठन किया गया है. जिसमें 2 सदस्य के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किए गए है.
बनाए गए कुल 373 मतदान केंद्र
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 6 प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में उतरे है. आपको बता दें, डुमरी उपचुनाव में मतदान केंद के भवनों की कुल संख्या 240 है. जिसमें कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए है. बता दें, डुमरी में 199 मतदान केंद्र, नवाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा में 45 समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए है. महिला मतदान केंद्रों की संख्या एक है इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. आपको बता दें, डुमरी के इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 98 हजार 627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें डुमरी में 1 लाख 59 हजार 596, नवाहीड में 1 लाख 2 हजार 736 और चंद्रपुरा में 36 हजार 295 मतदाता वोट डालेंगे.