न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पतरा खुर्द में एक युवती को नाग द्वारा सिंदूर देने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इस मामले में क्या सच्चाई है यह तो पता नही. सूत्रों के अनुसार, बताया जाता है कि पूर्व में युवती के दादा पूजा-पाठ करते थे. घर के बगल में ही एक शिव मंदिर बनाया गया था. जिसका प्राण प्रतिष्ठा नही कराया गया था. उसी मामले में नाग ने युवती को सिंदूर दे दिया है.
हालांकि, सभी सुना सुनाया बात कह रहे है. किसी ने ये होते हुए नही देखा है, बात ये भी है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती के मांग में सिंदूर दिख रहा है, बताया जा रहा है कि पूर्व में युवती को सांप ने भी काटा था लेकिन युवती को कुछ नही हुआ. इस मामले में युवती के गांव पूछने पर युवती के परिजन ने बताया कि मन्नत था. मन्नत पूरी होने पर शिव मंदिर का निर्माण कराकर प्राण प्रतिष्ठा करना था, उसी का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, आगे बताया कि नाग द्वारा सिंदूर देने की बात गलत है, हालांकि वायरल वीडियो में युवती की मांग में सिंदूर तो दिख रहा है.
पतरा कला गांव में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते 27 अगस्त को कलश यात्रा निकाला गया था. जिसमें हजारों लोग शामिल थे, सच्चाई कुछ भी हो लेकिन नाग द्वारा सिंदूर देने की बात क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है, वहीं ग्रामीण कैमरा के आगे बोलने से साफ मना कर दे रहे है. न्यूज11 भारत इस मामले और वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है, क्षेत्र में चर्चाएं थी जिसे दिखाने का काम किया है.