Wednesday, Dec 17 2025 | Time 13:06 Hrs(IST)
देश-विदेश


Raksha Bandhan 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन
न्यूज11 भारत

रांची: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर का त्योहार है. रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है. रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है. रक्षाबंधन में राखी का सबसे अधिक महत्त्व है. इस दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है. इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी बांधन में शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व होता है. भद्रा के समय राखी नहीं बंधना चाहिए. 




यह राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

ज्योतिष के अनुसार, भद्राकाल 30 अगस्त को रात के 9:02 मिनट पर खत्म हो जाएगा. और इस काल के खत्म होने के बाद ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 30 अगस्त 2023 रात्रि से 9:02 बजे शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगा. देश में कई जगह उदया तिथि के अनुसार ही इस का त्योहार को मनाया जाता हैं. इसलिए बहुत से लोग 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाएंगे. आपकों बता दें कि पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 07 बजकप 05 मिनट तक ही रहेगी. इसलिए 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. 

 

रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें

रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है, लेकिन कई बार कुछ भाई राखी बंधने के थोड़ी देर बाद, कुछ ही घंटों में भाई अपनी कलाई से राखी को उतार देते है, यह अशुभ माना जाता है. शास्त्र के अनुसार, कम से 21 दिन तक राखी कलाई पर बंधी रहनी चाहिए. यदि 21 दिन तक राखी बांधे रखना संभव नहीं हो तो जन्माष्टमी तक राखी कलाई पर बंधी रहना चाहिए. जब राखी कलाई से उतारे तब उसे लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रखें जहां बहन की और चीजें रखी हो या घर में किसी पवित्र स्थान पर रखें.

 

रक्षाबंधन की कथा

 

धार्मिक कथा के अनुसार, महाभारत के युद्ध से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने 100 गाली देने पर राजा शिशुपाल का सुदर्शन चक्र से वध कर दिया था. जिसके कारण उनकी उंगली से खून बहने लगा और वहां मौजूद द्रौपदी ने अपने साड़ी का टुकड़ा फाड़कर उनकी उंगली में बांध दिया. जिसके बाद भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को हर संकट से बचाने का वचन दिया. उन्होंने अपने इस वचन का मान रखते हुए द्रौपदी के चीरहरण के समय भगवान श्रीकृष्ण ने उनकी रक्षा की थी. तभी से रक्षाबंधन का यह त्योहार मनाया जा रहा है.

 

माता लक्ष्मी ने बांधी थी राजा बलि को राखी

धार्मिक कथा के अनुसार, एक बार राजा बलि ने अश्र्श्मेध यज्ञ करवाया था तब उस समय भगवान विष्णु ने वामन का रुप धारण किया और राजा बलि से 3 पग भूमि दान में मांगी. राजा बलि इसके लिए तैयार हो गए और वामन रुपधारी भगवान विष्णु ने धरती और आकाश को अपने दो पगों से नाप दिया. इसके बाद उनका विशाल रुप देखकर राजा बलि ने अपने सिर को उनके चरणों में रख दिया. फिर, भगवान से वरदान मांगा कि जब भी मैं भगवान को देखूं तो आप ही नजर आएं. हर पल सोते-जागते उठते-बैठते आपको देखना चाहता हूं. भगवान ने उन्हें वरदान दिया और उनके साथ रहने लगे.   

 



जिसके बाद माता लक्ष्मी परेशान हो गईं और नारद मुनि को सारी बात बताई. नारद जी ने कहा, कि आप राजा बलि को अपना भाई बनाकर भगवान विष्णु के बारे में पूछो. इसके बाद माता लक्ष्मी राजा बलि के पास रोते हुए पहुंची और राजा ने पूछा कि आप क्यों रो रही हैं. मुझे बताइए मैं आपका भाई हूं. ये सुनकर माता लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी और भगवान विष्णु को मुक्त करने का वचन लिया. तभी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.  

 


 
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.