Sunday, Dec 14 2025 | Time 19:30 Hrs(IST)
झारखंड


पलामू के पांकी में लगा धारा 144, दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद आगजनी व तोड़फोड़, जानें पूरी रिपोर्ट

पलामू के पांकी में लगा धारा 144, दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद आगजनी व तोड़फोड़, जानें पूरी रिपोर्ट
न्यूज11 भारत

रांची: बुधवार की सुबह पलामू के पांकी में मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ते बढ़ते इतनी  बढ़ गयी कि बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. इसके बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तब दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. इसके बाद दोनो समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को इलाके में धारा 144 लागू करना पड़ा.इस मारपीट की घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गयी है. ताकि इसे लेकर किसी तरह का अपवाह न फैल सके.

 

इस उपद्रव में  स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस के कई जवान घायल हो गए हैं और उनको इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थरबाजी से भी कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इस वारदात में उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और आसपास के दुकानों में भी तोड़फोड़ की है. इस घटना के बाद पांकी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है.





 

इधर बढ़ते तनाव को देखते हुए सोशल मीडीया पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है ताकि कियी तरह का कोई भड़काउ संदेश न फैल सके वहीं पांकी सहित पलामू में इंरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. प्रभावित इलाके में लगातार डीसी एसपी समेत जिले के सभी बड़े अधिकारी ककैंप कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें हैं. साथ ही लोगों को शांति बनाए रखने की भी  अपील कर रहे हैं. पलामू आईजी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोग झूठी अफवाह न फैलाएं. ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रखी हुई है कोई सदी भड़काउ कंटेंट साझा करता हुआ पाया जाता है तो उसपर पुलिस कारर्वाई करेगी.

 

वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगे हैं. ताकि विवाद को खत्म कराया जा सके. विवाद की वजह एक समुदाय द्वारा अपने त्योहार के लिए तोरण की सजावट करना है इसमें दूसरे समुदाय के लोगों को आपत्ति हुई जिसके बाद बहस ने दंगा का रूप ले लिया. फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना प्रभारी और पांकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं पांकी थाना की पुलिस दोनों समुदाय के लोगों को अपने स्तर पर समझाने में जुटी है. मामले को नियंत्रित करने के लिए प्रभवित इलाके में 100 से अधिक जवानों की तैनात की गयी है. घटना स्थल पर पलामू के डीसी, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत जिला के अन्य वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.