न्यूज11 भारत
रांची: ये बेहद गर्व का पल है कि झारखंड की दो बेटीयों ने अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है और भारत की तरफ से खेलने के लिए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गयी है.
बता दें ये मैच 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम और दक्षिण अफ्रीकी जूनियर महिला हॉकी टीम और दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए गयी हैं.
भारतीय टीम मंगलवार सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई है . बता दें टीम इंडिया में फॉरवर्ड के रूप में शामिल दीपिका सोरेंग केरसई प्रखंड के करगागुड़ी सेंबर टोली की है. वहीं डिफेंडर के रुप में सदर प्रखंड के बरकीछापर की रहने वाली महिमा टेटे है. बता दें ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में भी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
दोनों ही खिलाड़ियों तथा पूरी टीम को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, अलशन किड़ो, सोहन बड़ाइक, वेद प्रकाश, बसंत बा, प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, करिश्मा परवार, प्रतिमा तिर्की, बलबीर प्रसाद, राहुल मिंज, फादर पौलुस बागे, टिंटुस बड़ा आदि ने बधाई दी है.