न्यूज11 भारत
रांची: आने वाले दिनों में रांची में जी-20 समिट होनेवाला है. इसे देखते हुए निगम की ओर से सड़क पर लगे अवैध दुकान ठेले खोमचें को हटाया जा रहा जिससें बाहर से आनेवाले अतिथियों को शहर साफ स्वच्छ और सुंदर दिखे. उन अतिथियों के सामने राज्य और शहर की अच्छी छवि बन सके इसके लिए निगम प्रयासरत है.
इसी बाबत रातू रोड से चांदनी चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया है. मंगलवार को रातू रोड के किशोरी यादव चौक से कांके रोड स्थित चांदनी चौक तक अभियान चलाया गया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रमुख सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाले ठेला-खोमचा और संरचना को हटाया जा रहा है,क्याोंकि ठेले खोमचे ओर सड़क पर दुकानें बेवजह की भीड़ को अमंत्रित करती और सड़क जाम की स्थिति बन जानी है.
बता दें मंगलवार को चले बुलडोजर ने करीब एक दर्जन दुकानों के आगे बनाए गए चबूतरा, सीढ़ी और अस्थाई झोपड़ी को तोड़ दिया गया. 10 से अधिक ठेला-खोमचा और टेबुल जब्त कर लिया गया. वहीं अनाउंसमेंट कर चांदनी चौक से पोटपोटो नदी तक स्वयं अतिक्रमण हटाने अनुरोध किया गया.
वहीं 15 फरवरी को महात्मा गाधी रोड में सुजाता चौक से सिरमटोली चौक होते हुए रांची रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट किया जाएगा. बताते चलें कि 16 फरवरी से इस रूट में निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा.