न्यूज11 भारत
रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड पुलिस सेवा में नए डीजीपी के नाम पर घुंघ छाया हुआ था. इसका कारण था कि संघ लोक सेवा आयोग बोर्ड की बैठक में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का चयन. इस चयनित नाम में 1989 बैच के दो आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर और अजय कुमार सिंह के अलावा आईपीएस अनिल पाल्टा का नाम भी शामिल था.
चूकि अजय कुमार सिंह को झारखंड में विभिन्न पदों पर काम करने का लंबा अनुभव प्राप्त था. इस कारण राज्य सरकार ने उन्हें नया डीजीपी बनाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा कि डीजीपी के तौर पर अजय कुमार सिंह की नियक्ति का फैसला सरकार ने सोमवार को ही ले लिया था. अजय कुमार सिंह ने मुख्य सचिव और गृह सचिव से मुलाकात की थी, तब से ही उनका नाम बतौर डीजीपी तय माना जा रहा था.
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने नए डीजीपी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह का चयन किया है. बता दें आईपीएस अजय कुमार सिंह फिलहाल झारखंड पुलिस हाउंसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक थे. साथ ही वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. इस संबंध में गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें तीन दिन पहले ही डीजीपी नीरज सिन्हा रिटायर हो गए थे, ऐसे में पुलिस-प्रशासनिक महकमे में काफी उत्सुकता से नए डीजीपी का इंतजार किया जा रहा था. वहीं नए डीजीपी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म था.अब सारी स्थिति साफ हो गई है. नए डीजीपी अजय कुमार सिंह को काफी कड़क पुलिस अधिकारी माना जाता है. उन्हें विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव प्राप्त है.