रांची: रांची रिंग रोड परियोजना (अतिरिक्त) अंतर्गत मौजा-हेसल (शीट 01 एवं 03) के रैयतों को मुआवजा का भुगतान करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके तहत गुरुवार (29 जुलाई) को हेसल पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आम सूचना जारी की है. इसके तहत भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध प्रभावित रैयतों से राजस्व कागजात प्राप्त करते हुए मुआवजा का भुगतान करने के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- डॉ श्यामा प्रसाद विवि में बीपीएड और मास्टर इन एजुकेशन की शुरू होगी पढ़ाई
आपत्ति दर्ज करा सकते हैं रैयत
विशेष ग्राम सभा में हितबद्ध रैयत अपना-अपना दावा संबंधित साक्ष्य-आपत्ति व आवश्यक राजस्व कागजातों के साथ कर सकते हैं. ग्राम सभा में जिला भू-अर्जन कार्यालय के कानूनगो व अमिन, एनएचएआई के प्रतिनिधि, अंचल निरीक्षक, अमिन व राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहेंगे. भू-अर्जन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा कोविड-19 के दुष्प्रभाव के मद्देनजर निर्धारित सभी मापदंडों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. ग्राम सभा का प्रगति प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.