Wednesday, Oct 22 2025 | Time 04:23 Hrs(IST)
झारखंड


नौकरी के नाम पर होती है सौदेबाजी, पिछले साल भी दलालों के चंगुल से बची थी इतनी लड़कियां

मानव तस्करी का मूल कारण क्षेत्र में गरीबी
नौकरी के नाम पर होती है सौदेबाजी, पिछले साल भी दलालों के चंगुल से बची थी इतनी लड़कियां
सिमडेगा: गांव की भोली भाली लडकियों को महानगरों के सब्जबाग दिखा कर मानव तस्कर ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में होता है. अक्सर आदिवासी बच्चियों को चंद रूपयों के लिए महानगरों में गंदे धंधे के लिए धकेल दिया जाता है. कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर अस्ताचल की ओर है. ऐसे में मानव तस्कर फिर से काम दिलाने के बहाने क्षेत्र में हावी होने का प्रयास करेंगे. लोगों को ऐसे सौदेबाजों से सावधान रहने की जरुरत है.

 

आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में मानव तस्करों की कुदृष्टि

 

आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा जहां मानव तस्करों की कुदृष्टि है. सिमडेगा के लिए मानव तस्करी जैसी चीजें कोढ बनती जा रही है. आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा के गांवों में सीधे-सीधे आदिवासी बसते है. मानव तस्कर इनके भोलेपन का फायदा उठाकर उनकी बच्चियों को महानगरों की चकाचौंध जिंदगी का सब्जबाग दिखा कर अपने साथ ले जाते हैं और वहां इन बच्चियों का सौदा कर देते हैं. वहां इन बच्चियों से जानवरों की तरह सलूक किया जाता है. गरीब मां-बाप भी ये सोच कर छोड़ देते हैं कि बेटी हर महीने कुछ कमा कर दे देगी. लेकिन वहां इनकी बच्चियों के साथ होते जुल्म की खबर इनतक पंहुच ही नहीं पाती है, और जब पहुंचती है तब तक बहुत देर हो जाता है. अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अस्ताचल की ओर है. अब फिर से एक बार मानव के सौदेबाज इन गांवों तक पहुंचकर कल कारखानों में काम दिलाने के बहाने हावी होने का प्रयास करेगें. 

 

पिछले साल 56 लड़कियों को दलाल कोयंबटूर ले जा रहे थे

 

पिछले साल भी कोरोना संक्रमण काल के बाद रेडिमेड फैक्ट्री में काम दिलाने के बहाने 56 लड़कियों को कुछ दलाल बस से कोयंबटूर ले जा रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने अपनी तत्परता दिखा कर उनको उन सौदेबाज से बचा लिया था. अब हर बार की तरह इस बार वो दोहरा जाए. इसके लिए गांव के प्रबुद्ध लोगों को सजग रहने की जरुरत है. ऐसे मानव तस्कर दिखें तो तुरंत पुलिस को इतला कर दें ताकि उनके इस गंदे कामों को बढावा ना मिले.

 

ऐसा दिखने पर पुलिस को तुरंत करें सूचित 

 

पुलिस कप्तान डॉ. शम्स तब्रेज ने बताया कि पिछले 7 महीने में काफी बच्चियों को रेस्क्यू किया गया है. इसी से अंदाजा लगता है कि सिमडेगा में मानव तस्करी का कितना जाल फैला हुआ है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार ऐसे मानव तस्करों पर लगाम लगाने का प्रयास करती रहती है, लेकिन कोविड के कारण अभी जागरूकता कार्य भी बंद हो गया है. जो कोविड संक्रमण समाप्त होते फिर से चलाया जाएगा. इसका ये अर्थ नहीं कि गांव के प्रबुद्ध लोग अपनी आंखे बंद रखें. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार सिमडेगा के इस कोढ को खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन अपने घर की बेटी की जिंदगी तबाह होने से बचाने के लिए आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं. गांव टोलों में जब भी कोई बाहरी नौकरी और महानगरों के सब्जबाग दिखाकर बरगलाते नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सिमडेगा पुलिस लगातार मीडिया के साथ-साथ सभी प्रभुत्व लोगों को इस जागरूकता में शामिल होकर समाज के इस कलंकित कोढ को समाप्त करने की अपील कर रही है.

 

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी है मुख्य कारण 

 

सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में फैली गरीबी और भोलापन मानव तस्करों को हावी होने का मौका देते हैं। यहां जागरूकता के साथ-साथ रोजगार भी तलाशना होगा. जिससे कमाने की चाह में बच्चियां तस्करों के चक्कर में फंसकर महानगरों में बिकने से बच सकें. सिमडेगा के विधायकों, सांसद, जनप्रतिनिधियों और सुबे के युवा मुख्यरमंत्री से आग्रह है कि सिमडेगा वनोपाद से भरा पूरा है. यहां पंचायत स्तरों पर या प्रखंड स्तरों पर वनोपाद के प्रॉसेसिंग या सरकारी बिक्री केंद्र की व्यवस्था हो जाए तो इन आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार मिल जाएगी. इन्हें अपने बच्चों को कमाने की चाह में बाहर का रास्ता नहीं देखना पड़ेगा. मानव तस्करी का कलंक हमेशा के लिए मिट जाएगा. रोजगार मिलेगा तभी गांव की बेटियां महानगरों की गलियों में गुम होने से बच सकती हैं.

 


 

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.