देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आई है. कई राज्यों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है. वहीं मामलों में गिरावट के बाद दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली अनलॉक की घोषणा की है. बता दें कि दिल्ली में बीते 47 दिनों से लॉकडाउन चल रहा था. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 7 जून से ऑड इवन की तर्ज पर दुकानें और मॉल खोले जाएंगे. सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक. दुकान नंबर के हिसाब से खुलेंगी. सरकारी, प्राइवेट दफ्तरों के लिए भी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही खओला जाएगा.
सोमवार से मेट्रो चलाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. नई गाइडलाइंस के अनुसार सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे, जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे. इस बीच, एम्स के डॉक्टर नवनीत विज ने कहा कि मेट्रो का संचालन करने को लेकर डीएमआरसी (DMRC) को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि भीड़भाड़ होने से हालात बिगड़ सकते हैं.
एम्स के डॉक्टर ने किया आगाह
एम्स में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष और कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ विज ने रविवार को कहा, 'हमें तुरंत ही मेट्रो को शुरू नहीं करना चाहिए, बल्कि प्रयोग के तौर पर एक से दो सप्ताह के लिए 33 से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो सेवा की शुरुआत करनी चाहिए. हमें संयम से चलने की जरूरत है. नहीं तो, हालात बेकाबू हो जाएंगे और उसे संभालना हमारे लिए बेहद मुश्किल होगा.’
DMRC ने जारी की गाइडलाइन
मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले आपकी स्क्रिनिंग की जाएगी, तापमान ज्यादा होने पर प्रवेश से मना किया जा सकता है
मेट्रो परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। नहीं लगाने पर जुर्माना देना होगा
आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में इंस्टाल करना अनिवार्य होगा
शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखना होगा
लाइन लगा कर चढ़ने उतरने वक्त एक निश्चित दूरी पर ही खड़े रहना होगा
एक सीट छोड़ कर यात्रियों को बैठना होगा