पाकिस्तान में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. जानकारी के मुताबिक हादसे मे अबतक 30 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में भिड़ंत में कई लोगों की मौत की आशंका है.
घोटकी के पास मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई हैं. इस हादसे में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 40 से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिल्लत एक्सप्रेस की 8 बोगियां ट्रैक से उतर गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड के इन जिलों में नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, रविवार को 8 मरीजों ने तोड़ा दम, जानें Latest Update
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ है. हादसे के चार घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और न ही हेवी मशीनरी अभी तक यहां पहुंचाई गई है. अभी भी कई यात्री बुरी तरह फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई यात्री ऐसे फंसे हैं जिन्हें ट्रेन काटकर ही वहां से निकाला जा सकता है. बताया जा रहा है कि घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए ले जाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े 9 बजे के आसपास मेडिकल टीम वहां पहुंचेगी और उसके बाद ही पता चल सकता है कि इस हादसे में कितना ज्यादा नुकसान हुआ होगा.