रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शनिवार को आए बुलिटिन के अनुसार राज्य में कुल कोरोना के एक्टिव केस 6239 है. वहीं रविवार को 40440 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 293 लोग संक्रमित पाए गए. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं सूबे में 838 पुराने मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.
वहीं राज्य में मिले संक्रमितों के दोगुने लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं मृतकों में 1 रांची के हैं. धनबाद में 1, पूर्वी सिंहभूम में 2, हजारीबाग में 1, लोहरदगा में 1, पाकुड़ में 1 और सरायकेला में 1 मरीज की मौत हुई है.
इन जिलों में मिले इतने कोरोना संक्रमित
बोकारो 10
चतरा 0
देवघर 10
धनबाद 15
दुमका 2
पूर्वी सिंहभूम 45
गढ़वा 4
गिरिडीह 23
गोड्डा 3
गुमला 8
हजारीबाग 26
जामताड़ा 3
खूंटी 6
कोडरमा 15
लातेहार 6
लोहरदगा 3
पाकुड़ 0
पलामू 13
रामगढ़ 11
रांची 24
साहिबगंज 26
सरायकेला 11
सिमडेगा 14
पश्चिमी सिंहभूम 13