न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में हुए मारपीट व चाकूबाजी मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मारपीट मामले के बाद लालपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया था. जिसके बाद लालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद इन चारों को जेल भेजा जाएगा.
मारपीट में दर्जन भर छात्र हुए थे घायल
मालूम हो कि रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के गुट के बीच किसी मामूली बात को लेकर मारपीट शुरु हो गई थी. दोनों गुटों के बीच मारपीट इतनी बढ़ गई की छात्रों ने एक दूसरे पर चाकू और कैंची से वार कर दिया. इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद छात्रों को हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. इस मामले के बाद दोनों गुटों की ओर से लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.