न्यूज11 भारत
रांचीः पीएलएफआई सुप्रिमों दिनेश गोप के दोनों पत्नियों से ईडी अब पूछताछ करने वाली है. मालूम हो कि दिनेश गोप फिलहाल जेल में बंद है. PLFI सुप्रीमों की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को कुछ दिनों पहले ही एनआईए की विशेष टीम ने कोलकाता से लाखों रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से ही दोनों न्यायिक हिरासत में हैं. इसके लिये रांची पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को उनसे दो दिनों की पूछताछ की अनुमति दे दी है.
लेवी के पैसों को लेकर होगी पूछताछ
बता दें कि दिनेश गोप के द्वारा बड़े-बड़े लोगों से डरा धमकाकर लिये गए लेवी के पैसों की कोई जानकारी नहीं है. इन पैसों को कहां-कहां निवेश किया गया है इसकी भी कोई जानकरी नहीं है. इसी को लेकर ईडी ने PLFI सुप्रीमो से पूछताछ भी की है लेकिन अभी तक कोई लेवी के पैसों की सही जानकारी नहीं दी है. अब ईडी इससे जुड़ी जानकारी निकालने के लिए PLFI सुप्रीमों की दोनों पत्नियों से पूछताछ करेगी. अब ईडी के अधिकारी दोनों से जेल में पूछताछ करेंगे.