न्यूज11 भारत
पाकुड़/डेस्कः पाकुड़ कोल ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला ढुलाई का किराया में बढ़ोतरी की मांग को लेकर एसडीओ हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से मुख्यालय डीएसपी, वैद्यनाथ प्रसाद, कोल कंपनी बीजीआर और डीबीएल कोल माइंस के पदाधिकारी के साथ-साथ जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन व जिला कोल ट्रांसपोर्टर के साथ विचार-विमर्श किया गया. लेकिन यह बैठक विफल रही है.
भाड़ा नहीं बढ़ा तो कोयला परिवहन करेंगे ठप- ट्रांसपोर्टर्स
भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर कोल कंपनी ने इंकार कर दिया है. इधर, ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया है कि कंपनी की से अगर भाड़ा नहीं बढ़ाया गया तो अपनी गाड़ियां आज से बंद कर देंगे और कोयले का परिवहन ठप कर दिया जाएगा. कंपनी द्वारा हम लोगों को 290 रुपए टन काफी कम है गाड़ी चलाकर ड्राइवर, खलासी तथा बैंक आदि में किश्त की भरपाई भी नहीं हो पाती है. कॉल ट्रांसपोर्टरों द्वारा 375 रुपये प्रति टन की मांग की गयी है.