Tuesday, Dec 16 2025 | Time 00:03 Hrs(IST)
झारखंड


रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने आज 3,469 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने आज 3,469 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार (19 मई) को 3,469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. बता दें, सबसे अधिक रांची के अभ्यर्थी बहाल हुए हैं. 280 शिक्षकों की नियुक्ति रांची जिले में हुई हैं. सबसे कम 67 शिक्षक लातेहार में नियुक्त किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. सबसे पहले कोडरमा की शालिनी तिर्की को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनके बाद बोकारो से धनंजय महतो सहित हजारीबाग से सोनी कुमार सहि 24 जिलों से शिक्षकों को बुलाकार हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया. स्कूलों में बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा देने के लिए स्थानीय भाषा के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया. इसमें संताली, मुंडारी, कुड़ुख एवं अन्य भाषा शामिल हैं.

 


नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि टाना भगत इंडोर स्टेडियम में यह ऐतिहासिक दिन हैं. आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. इतने बड़े समूह में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही हैं.

 

हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हम कोरोना से लड़े तो एक और महामारी आयी. सीबीआई और ईडी की हमने भी इजाजत दी को जो खोज सकते हो खोजो. हम लोगों ने काम करना नहीं छोड़ा. कई नियुक्ति पत्र हमने यहीं से बांटी हैं. हमने निश्चित सीमा से पहले नौकरी दी. सरकार भी नये स्कूल और आधुनिक स्कूल पर फोकस कर रही हैं. हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य में पहले शिक्षकों की भारी कमी थी. एक ही शिक्षक कई विषय पढ़ाता था. स्कूल के बच्चों को धोखा दिया गया हैं.

 


इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई हुए कहा कि यहां लगभग साढ़े तीन हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा हैं. मेरा मानना हैं कि समाज में शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं कोई भी देश या समाज शिक्षा के बगैर अधूरा रहता हैं. सीएम हेमंत सोरेन को बधाई देता हूं कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जायेगा. इतने सारे शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र मिल रहा हैं. माता पिता के बाद शिक्षक ही पेरेंट्स होता हैं. हम राज्य के नौजवानों को रोजगार दे सकें इसकी लगातार कोशिश की जा रही हैं. राज्य में नियोजन लगातार चलता रहेगा यह विश्वास दिलाना चाहते हैं. हम राज्य का विकास चाहते हैं.


 


 


शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इन नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की हैं. ऐसा पहली बार होगा जब नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ ही प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर होगा. इसमें शिक्षकों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय आदि के कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को 23 मई से 3 जून तक ट्रेनिंग दी जाएगी. 

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रही नियुक्ति

बता दें कि जिन आवेदन के तहत शिक्षकों को अब नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, वह 2016 में निकाला गया था. तब राज्य में 13 अनुसूचित और 11 गैर अनुसूचित जिले वाली नियोजन नीति लागू थी. उस समय अनुसूचित जिलों में 8,423 और गैर अनुसूचित जिलों में 9,149 पदों पर कुल 17,572 शिक्षकों के लिए वेकैंसी निकाली गई थी. इस नियुक्ति प्रक्रिया को सोनी कुमारी ने चुनौती दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को तीन महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की बात कही थी.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.