Thursday, Jun 8 2023 | Time 01:38 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
NEWS11 स्पेशल


पति का कत्ल कर वट सावित्री पूजा की खरीदारी करने बाजार निकली पत्नी

झगड़े के बाद पत्नी ने दाउली से मारकर की थी पति की हत्या
पति का कत्ल कर वट सावित्री पूजा की खरीदारी करने बाजार निकली पत्नी
न्यूज11 भारत

रांचीः वट सावित्री की पूजा स्त्री अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के लिए करती हैं. वहीं, एक पत्नी ने अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के बजाय उसकी हत्या कर दी जो कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया की कहानी से कम नहीं हैं. कत्ल की एक ऐसी खौफनाक दास्तां सुन के आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानाक्षेत्र गोविंदपुर के इलाके में ऐसा ही एक वारदात सामने आया हैं.

 

रातू के थानाक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर में जमीन कारोबारी राजकुमार शाही अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ किराए के मकान में रहते थे. दोनों का लव मैरिज दस वर्ष का था. मंगलवार (16 मई) की दोपहर को राजकुमार शाही की लाश खून से लथपथ उनके कमरे में मच्छरदानी में लिपटी हुई मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पत्नी ने बताया कि वह वट सावित्री पूजा की खरीददारी के लिए बाजार गई थी. वह अपने पति को बताकर गई थी. लौटी तो पति की लाश मिली. 

 

जांच पड़ताल करने पर पुलिस को बाहर से किसी व्यक्ति के आने का सुराग नहीं मिला. हत्या का जो समय बताया गया था. उसके हिसाब से पुलिस को यह समझते ज़रा भी देर नहीं लगी कि किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिया हैं. दरअसल, राजकुमार शाही की मौत उससे कई घंटों पहले हो चुकी थी. पुलिस ने शक में मृतक की पत्नी सोनी देवी को हिरासत में ले लिया. पहले तो उसने मनगढ़ंत कहानियां बनाई, पुलिस को गुमराह करने का बहुत कोशिश किया, लेकिन जब पुलिस के सख्ती पर टूट गई और फिर उसने कत्ल की ऐसी खौफनाक दास्तां सुनाई कि सब हैरान रह गए.

 

हत्यारोपी सोनी ने पुलिस को बताया कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. भले ही उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी के बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. वह पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आ चुकी थी. वारदात वाली रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ. पति ने पीटा तो सोनी ने पास में पड़ा दाउली उठाया और पति राजकुमार शाही पर हमला कर दिया. पति की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी ने रात को पति की शव को मच्छरदानी में लपेटा और पूरी रात वहीं रही. सुबह उठी और वट सावित्री पूजा के लिए सामान की खरीददारी करने बाजार गई. बाजार से लौटी तो दहाड़ें मारकर रोने लगी. लोग जमा हो गए. कहने लगी कि मैं बाजार गई थी और पीछे से किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस को पत्नी की कहानी और उसके आंसू, दोनों पर शक हो गया था, फिर ऐसा खुलासा हुआ कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.





 

दंपत्ति ने किया था प्रेम विवाह

बता दें, पुलिस को छानबीन में पता चला हैं कि मृतक राजकुमार शाही ने 10 साल पहले सोनी देवी से प्रेम विवाह किया था. मूलरूप से मांडर प्रखंड अंतर्गत नारों का रहने वाला राजकुमार, पत्नी के साथ रातू के गोविंदपुर में किराए के मकान में रहता था. पुलिस को यह भी पता चला है कि राजकुमार को पैतृक संपत्ति के बंटवारे में जो जमीन मिली थी वह उसकी पत्नी ने अपने बेटे के नाम करवा लिया था. 
अधिक खबरें
रांची में लंगड़ा कर चल रहे माही को देख भावुक हुए फैंस, जल्द ठीक होने की कर रहे कामना
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 1:47 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई को पांचवी बार IPL की ट्रॉफीविजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार (6 जून) को रांची पहुंचे. करीबन 4 बज कर 35 मिनट पर धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से बाहर पहुंचाया गया.

World Environment Day: दार्जिलिंग में बिजली से चलेगी टॉय ट्रेन, प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया फैसला
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 12:49 PM

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य का एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है. पर्यटन के लिए यह काफी मशहूर है. दूर-दूर से लोग यहां घुमने आते हैं.

प्यार की खातिर साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंचा शख्स, पढ़ें शानदार रियल लव स्टोरी
मई 25, 2023 | 25 May 2023 | 1:22 AM

प्यार वाकई में कमाल की चीज़ है. कहते है ना प्यार इंसान से कुछ भी करा सकती है. आज आप लोगों के लिए हम लेकर आए हैं एक रियल लव स्टोरी. जिसमें प्रेमी अपने प्यार के लिए साइकल से स्वीडन तक का सफर तय कर लिया. यकीनन यह बहुत कमाल की और दिलचस्प कहानी है. इस लव स्टोरी में मुख्य किरदार एक साइकल है जिसकी वजह से यह लव स्टोरी मुकम्मल हो पायी. तो कहानी शुरू होती है उड़ीसा के एक ऐसे शख्स से जो उड़ीसा के बुनकर दलित परिवार से संबंध रखते थे. प्रद्ययुम कुमार महानन्दिया का जन्म 1949 में अंगुल जिले के अठमालिक उप-मंडल के कंधापाड़ा गांव में हुआ था.

फौजी बनने की चाहत रखने वाला दिनेश गोप आखिर किन हालातों में बना दहशत का पर्याय
मई 22, 2023 | 22 May 2023 | 12:09 PM

झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप 30 लाख रूपये का इनामी कुख्यात नक्सली पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) सुप्रीमो दिनेश गोप रविवार (21 मई) को दबोच लिया गया हैं. उसे नेपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया.

International Tea Day 2023: 21 मई को ही क्यों मनाया जाता है. 'अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस', आइए चलते हैं चाय के सफरनामे पर
मई 21, 2023 | 21 May 2023 | 12:32 PM

चाय दुनियाभर में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक में से एक है. अगर आप भी हर दिन सुबह की शुरूआत चाय की चुस्की से लेते हैं, तो आज इस बात पर गर्व करने की जरूरत हैं. क्योंकि 21 मई को 'विश्व चाय दिवस' मनाया जाता हैं. आज का दिन चाय के शौक़ीन यानी चाय लवर्स का पसंदीदा दिन है. यह दिन चाय लवर्स को समर्पित है. इस मौके पर आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस क्यों मनाया जाता है. इसके बारे में जानकारी देंगे.