न्यूज11 भारत
रांचीः दीपोत्सव अर्थात दीपावली सोमवार 24 अक्तूबर को है. ओड़िशा के समुद्री तट पर आये तूफान की वजह से झारखंड में भी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. झारखंड के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी (कोल्हान व संथाल क्षेत्र) भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जबकि शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दीपावली को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं, वहीं कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में दिवाली के मौके पर सामान्यत: बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दिवाली के दिन झारखंड में अधिकतम तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17-24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है