न्यूज11 भारत
रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सरहद पर देश की हिफाजत कर रहे सैनिकों के साथ दीपावली मनायेंगे. प्रधानमंत्री इस बार दिवाली जम्मू-कश्मीर के कारगिल में मनाने वाले है. इसके लिए वे कारगिल पहुंच चुके है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि भी की है. 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दो बार 2019 में और 2021 में दिवाली का त्योहार मनाया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मैं आशा करता हूं.