Tuesday, Nov 4 2025 | Time 10:16 Hrs(IST)
झारखंड


23 अप्रैल को XLRI के 66वें दीक्षांत समारोह में प्रीथा रेड्डी को मिलेगा सर जहांगीर गांधी मेडल

23 अप्रैल को XLRI के 66वें दीक्षांत समारोह में प्रीथा रेड्डी को मिलेगा सर जहांगीर गांधी मेडल

न्यूज11 भारत


रांची: जमशेदपुर स्थित सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई में 23 अप्रैल को 66वां दीक्षांत समारोह होगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की कार्यकारी उपाध्यक्ष  डॉ.  प्रीथा रेड्डी शामिल होंगी. एक्सएलआरआई से पास आउट होने वाले सभी 497 विद्यार्थियों के बीच वह दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेंगी. साथ ही इस मौके पर उन्हें एक्सएलआरआई की ओर से वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित 'सर जहांगीर गांधी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस' से सम्मानित किया जायेगा. टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी सह एक्सएलआरआई के निदेशक मंडल के टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के निदेशक फादर पॉल फर्नांडीस एसजे, एक्सएलआरआई के डीन (एकेडमिक्स) प्रो. डॉ आशीष कुमार पाणी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दो साल बाद ऑफलाइन मोड पर मेडल और उपाधियां दी जायेंगी. 


जानकारी के अनुसार बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा स्तर के 176 छात्र, ह्यूमन रीसोर्स मैनेजमेंट के पीजी डिप्लोमा के 180 छात्र, 15 महीने के पीजीडीएम स्तर का पाठ्यक्रम ले रहे 93 और फेलो इन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के 11 छात्रों को उपाधियां दी जायेंगी. इनके अलावा पीजीडीएम स्तर के बिजनेस मैनेजमेंट (इवनिंग सेशन) के 2019-22 के 37 छात्रों को उपाधी मिलेगी. संस्थान के निदेशक फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने कहा कि दीक्षांत समारोह भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है. दुनियाभर में महामारी के दौरान छात्रों की उपलब्धियां एक्सएलआरआई परिवार, शासी निकाय, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्रों और पूर्व छात्रों के प्रयासों के बिना संभव नहीं होती. ये एक अवसर होता है जब हम संस्थान से विदा हो रहे विद्यार्थियों को उनके मेहनत के लिए सम्मानित करते हैं.

 

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि 1949 में स्थापित एक्सएलआरआई ने लगातार ऐसे बिजनेस लीडर्स को तैयार किया जो बड़ी पदों पर जाने के बावजूद उच्च व्यक्तिगत मूल्यों व सामाजिक सरोकार को बनाये रखते हैं. एक्सएलआरआई ने हमेशा अपने छात्रों को नैतिक आचरण अपनाने, मूल्य-संचालित संस्कृति का पालन करने के साथ ही अपने छात्रों के एक अभिन्न चरित्र निर्माण को सर्वाधिक महत्व दिया है, और यही एक्सएलआरआई को देश के अन्य बी-स्कूलों से अलग करता है.

 

कौन हैं डॉ प्रीथा रेड्डी और क्यों मिल रहा है ये सम्मान

डॉ. प्रीथा रेड्डी अपोलो हॉस्पीटल्स एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं.  वे समूह के शैक्षणिक प्रयासों को संचालित करती हैं. उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने में उनके योगदान और भारत की बेहतरी के लिए काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं और उद्योग निकायों को उनके समर्थन के लिए जाना जाता है. वे क्लिनिकल परिणामों को लगातार बढ़ाने के लिए समकालीन प्रोटोकॉल शुरू करने में संगठन के 11,000 चिकित्सकों के साथ मिलकर काम करती है. वह रोगी संतुष्टि में उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता सुधार प्रक्रियाओं पर बल देती हैं. डॉ. प्रीता रेड्डी को इकोनॉमिक टाइम्स बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें उनकी दूरदर्शी दृष्टि, अनुकरणीय कार्य और स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिक्की द्वारा 'हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था. वह लोयोला फोरम फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च द्वारा प्रदत्त सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. उन्हें द नेशनल एचआरडी नेटवर्क द्वारा एनएचआरडीएन 'पीपल सीईओ अवार्ड्स - वीमेन लीडरशिप' से सम्मानित किया गया. एशियन बिजनेस लीडर्स फोरम (एबीएलएफ) ने उन्हें बिजनेस करेज के लिए एबीएलएफ अवार्ड से सम्मानित किया था.

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.