न्यूज11 भारत
रांची: पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने प्रमाण के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रोत्साहन राशि वितरण में बरती गयी अनियमितता का प्रमाण सौंपते भ्रष्ट आचरण के आरोपी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनपर मुकदमा दायर करने की मांग की है. मंत्री के आदेश के बाद डोरंडा ट्रेजरी में भेजे गए 54 विपत्रों का भुगतान हो चुका है, प्रोत्साहन राशि सभी संबंधित कर्मियो के बैंक खाते में जा चुकी है.
राय ने प्रमाण सौंपते हुए कहा कि  स्वास्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पद का दुरूपयोग किया है. निहित स्वार्थ में कोविड प्रोत्साहन राशि की पात्रता संबंधी विभागीय संकल्प की गलत व्याख्या किया है. अपने एवं अपने कोषांग के अपात्र स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कोविड प्रोत्साहन राशि लेने के लिये विभागीय संचिका पर जानबूझकर गलत आदेश किया है. अपने एवं अपने कोषांग के अन्य अपात्र स्वास्थ्य कर्मियों के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये डोरंडा ट्रेजरी (कोषागार) एवं प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी (कोषागार) में स्वास्थ्य विभाग से 60 विपत्र (बिल) भेजवाया है. मंत्री के आदेश से डोरंडा ट्रेजरी में भेजे गये 54 विपत्रों का भुगतान हो चुका है. प्रोत्साहन राशि सभी संबंधित कर्मियों के बैंक खाता में जा चुकी है.
राय ने कहा कि प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजे गये 6 विपत्र लैप्स हो गए. लैप्स हुए 6 विपत्रों में से एक विपत्र मंत्री के खुद का है. विपत्र मंत्री के दो आप्त सचिवों के हैं, विपत्र मंत्री के दो निजी सहायकों के हैं और एक विपत्र मंत्री कोषांग के एक चर्या लिपिक का है. 
अवकाश के दिन कार्यालय खुलवाकर कागजातों में की गयी हेराफेरी
राय ने कहा कि मंत्री द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद मंत्री ने दिनांक 14 अप्रैल और 15 अप्रैल, 2022 को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया, कागजातों में हेराफेरी किया और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की. अपना विपत्र लैप्स होने की जानकारी मिल जाने के बाद मंत्री ने अवकाश के दिन 15 अप्रैल 2022 को कार्यालय खुलवाकर विभागीय संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा से एक कार्यालय आदेश निकलवाया. जिन 54 कर्मियों के बैंक खाता में कोविड प्रोत्साहन की राशि मंत्री के आदेश से चली गई थी, मंत्री ने अपना वह आदेश नैतिकता का हवाला देकर रद्द कराया. यह आदेश वस्तुतः मंत्री के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण है.
खुद नहीं खा सके तो उनके आदेश पर जिन्होंने खाकर डकार लिया 
राय ने कहा कि इस आदेश का स्वाभाविक प्रतिफल यह होगा कि डोरंडा ट्रेजरी से जिन 54 अन्य कर्मियों के प्रोत्साहन राशि भुगतान के विपत्र स्वीकृत हो गए. राशि उनके बैंक खाते में चली गई उन्हें वह राशि वापस करनी होगी. यानी मंत्री स्वयं नहीं खा सके तो उनके आदेशानुसार जिन्होंने खाकर डकार लिया उन्हें भी खाया हुआ उगलने का निर्देश मंत्री द्वारा दे दिया गया.
ये भी पढ़ें- राज्य के वाटर फॉल्स के पानी के अंदर चट्टानों में बने होल्स को बंद करें : मुख्यमंत्री
मंत्री के संत्रियों का प्रोत्साहन विपत्र प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस और डोरंडा ट्रेजरी भेजा गया
राय ने कहा कि मंत्री एवं मंत्री कोषांग में पदस्थापित आप्त सचिव, निजी सहायक, चर्या लिपिक आदि के वेतन, भत्ता आदि का भुगतान प्रोजेक्ट भवन कोषागार से होता है. जो कर्मी मंत्री कोषांग से संबद्ध नहीं हैं, उनका भुगतान डोरंडा कोषागार से होता है. इसीलिए स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री और उनके कोषांग में कार्यरत 6 कर्मियों का कोविड प्रोत्साहन राशि विपत्र प्रोजेक्ट भवन ट्रेजरी में भेजा और अन्य 54 कर्मियों का विपत्र नेपाल हाउस, डोरण्डा ट्रेजरी में भेजा, जबकि मंत्री ने सभी को मंत्री कोषांग का कर्मी बताकर कोविड प्रोत्साहन राशि देने का आदेश किया था. यह आदेश भी मंत्री द्वारा बरती गई वित्तीय अनियमितता और भ्रष्ट आचरण का एक अतिरिक्त प्रमाण है.
राय ने सीएम से मंत्री को बर्खास्त करने और अपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की
सरयू राय ने उपर्युक्त विवरण के आलोक में सीएम से कहा कि  सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता का भ्रष्ट आचरण प्रमाणित हो गया है. उन्होंने जानबूझकर ऐसे कर्मियों को मंत्री कोषांग का कर्मी बताया है जो वस्तुतः मंत्री कोषांग के कर्मी हैं ही नहीं. उन्होंने स्वयं भी अपना नाम कोषांग के कर्मियों में शामिल कराकर कोविड प्रोत्साहन राशि लेने का षड्यंत्र किया और अपना भुगतान विपत्र प्रोजेक्ट भवन ट्रेजरी में भिजवाया, जबकि वे इसके पात्र नहीं है. उन्होंने अवकाश के दिन विभागीय कार्यालय खुलवाकर काग़ज़ातों के साथ छेड़छाड़ किया है. उपर्युक्त विवरण के आलोक में अनुरोध है कि स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने और उनपर आपराधिक मुक़दमा चलाने की कारवाई करेंगे.