झारखंडPosted at: अक्तूबर 24, 2022 चाईबासा एयरपोर्ट रेपकांड में सात युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित युवती के वॉलेट, 45 सौ रुपये, आधार कार्ड, डीएल बरामद

न्यूज11 भारत
रांचीः मुफस्सिल थाना अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को तीसरे दिन रविवार को सफलता मिली. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो नाबालिग भी हैं. यह जानकारी मुफस्सिल थाना में प्रेस कांफ्रेंस में चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने कहा कि युवकों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. अन्य युवकों की खोजबीन चल रही है. गिरफ्तार युवकों में 22 वर्षीय शिवशंकर करजी उर्फ बाज, 20 वर्षीय सुरेन देवगम, 19 वर्षीय पुरमी देवगम उर्फ सेटी, 21 वर्षीय प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो, 19 वर्षीय सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा हैं. इनके अलावा घटना में शामिल दो नाबालिग भी हैं. शनिवार को चाईबासा पुलिस ने मुडियोदोल, सुंडीसाई व कुंडीबेरा के तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इनमें से कुछ युवकों को छोड़ दिया गया है. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के लिये पांड्राशाली लाया गया था.
मालूम हो कि 20 अक्टूबर को चाईबासा के हवाई अड्डा के पास अज्ञात युवकों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसको लेकर मुफफ्सिल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने युवकों के पास से पीड़िता का वॉलेट, उसमें रखे 4500 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज का फोटो बरामद किया है.