Monday, Sep 15 2025 | Time 04:36 Hrs(IST)
झारखंड


सिमडेगा सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने से मरने लगे हैं मरीज

कोलेबिरा विधायक ने सिविल सर्जन को ऑपरेशन शुरू करने का दिया निर्देश
सिमडेगा सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने से मरने लगे हैं मरीज
न्यूज11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर 01 होनें का दम भरने वाला स्वास्थ्य विभाग का यह दम कितना खोखला है यह देखना हो तो आप सिमडेगा सदर अस्पताल चले आइए. जहां पूरे जिला में एनेस्थीसिया डॉक्टर नहीं होने की बात कहकर ऑपरेशन की सुविधा तक नहीं दी जा रही है. ऐसा नहीं कि यहां एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं हैं. जिला में एनेस्थीसिया के एक्सपर्ट डॉक्टर हैं लेकिन उनकी ड्यूटी दूसरी जगह लगा दी गई है. जिस कारण यहां ऑपरेशन नहीं हो पाता और मरीज को कहीं अन्य रेफर कर दिया जाता है. अगर मरीज बाहर जाने में सक्षम हैं तो बाहर जाते हैं, नहीं तो ऑपरेशन के अभाव में वे अपना दम तक तोड़ देते हैं. 




पिछले 1 वर्षों से किसी मरीज या प्रसूता का ऑपरेशन नहीं

सिमडेगा सदर अस्पताल की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और यहां मौजूद संसाधन देखकर आपको लगेगा कि हम किसी बड़े निजी अस्पताल में हैं. लेकिन यह संसाधन महज एक हाथी दांत है. जिसका संचालन के करने वाला कोई नहीं है. सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर नहीं होने की बात बताकर पिछले करीब 1 वर्षों से यहां किसी मरीज या प्रसूता का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है. जिस कारण यहां अभाव विहीन प्रसूता सहित ऑपरेशन से संबंधित गरीब मरीज अपना दम तोड़ रहे हैं. 

 

ऑपरेशन संबंधित किसी भी तरह का सहयोग नहीं- सिविल सर्जन

ऐसा नहीं कि सिमडेगा जिले में एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर की पदस्थापना नहीं की गई है. यहां डॉ पदम शाह एनेस्थीसिया की अच्छी जानकारी रखते हैं. लेकिन उन्हें ट्यूबरक्लोसिस विभाग में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. और उनसे ऑपरेशन संबंधित किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया जा रहा है. यह हम नहीं खुद यहां के सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने बताया है. सिविल सर्जन की माने तो डॉक्टर पदम साह की प्रतिनियुक्ति जिले को टीबी बीमारी से मुक्त करने के लिए की गई है. सिविल सर्जन ने कहा की ऊपर से आदेश है कि डॉक्टर पदम साह से ट्यूबरक्लोसिस के अतिरिक्त अन्य कोई भी कार्य न लिए जाएं.

 


 

किसी भी कीमत पर ऑपरेशन रुकना नहीं चाहिए- विधायक

अब ऑपरेशन के अभाव में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा वह मरीज जो बहुत विश्वास कर सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचा या फिर वह स्वास्थ्य महकमा जो नंबर वन स्वास्थ सुविधा देने का दम भरता है. खैर...इन सभी चीजों की जानकारी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को हुई तो वे शुक्रवार को सारे मामलों की जानकारी लेने के लिए सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने भी यहां ऑपरेशन नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि किसी भी कीमत पर यहां ऑपरेशन नहीं रुकना चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन को मिला-जुलाकर काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वे सरकार से इस संबंध में बात करेंगे ताकि यहां की स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई जा सकें.

 

सारी व्यवस्था होने के बाद भी ऑपरेशन नहीं होना निश्चित रूप से सिमडेगा के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि कोलेबिरा विधायक के द्वारा एक पहल करने की कोशिश की गई और स्वास्थ्य विभाग को यहां एक निर्देश दिया गया है कि मिला-जुलाकर काम करें और ऑपरेशन किसी भी सूरत में नहीं रोकें. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि इसके बाद ही यहां का स्वास्थ्य विभाग नींद से जागता है या नहीं. और यहां जो प्रसूता और ऑपरेशन से वंचित मरीज हैं उन्हें यहां ऑपरेशन की सुविधा मिलती है या नहीं. या फिर यहां का सदर अस्पताल महज एक रेफरल अस्पताल बनकर रह जाएगा.

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.