न्यूज11 भारत
रांचीः CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. बता दें, बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया है. इसके मुताबिक, 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2024 से शुरू होंगी. जो अप्रैल महीने तक चलेंगी. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच कर सकते है.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी और यह अप्रैल 10 को खत्म हो जाएंगे. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिस जांच कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित होंगी. आगे लिखा है कि, बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित होगी और यह 10 अप्रैल 2024 तक खत्म किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए वे अपनी परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित करें.
कैसे डाउनलोड करेंगCBSE का नोटिस
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट
cbse.gov.in पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर, CBSE Board Exam 2024 notice लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही स्क्रीन पर सीबीएसई का नोटिस खुल जाएगा, अब इसके बाद आप नोटिस चेक करें. अगर आपको इसका हार्ड या सोफ्ट कॉपी चाहिए तो आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लें और उसके बाद आप इसका प्रिंट आउट करवा सकते है पीडीएफ फाइल को सेव कर अपने पास रख सकते हैं.
साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में लकड़िकों ने किया था बेहतर प्रदर्शन
आपको बता दें, साल 2023 में 14 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी. जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च जबकि 12वीं की परीक्षाएं 05 अपैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा के खत्म होने के बाद बोर्ड ने 12 मई 2023 को परिणाम घोषित किए थे. जिसमें 93.12% 10वीं कक्षा में और 87.33% 12वीं कक्षा के छात्र पास हुए थे. दोनों की कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा था. वहीं 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 वहीं लड़कों का रिजल्ट 84.67 प्रतिशत रहा था.