न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में मनीष नामक युवक पर गोलीबारी मामला सामने आया था. यह घटना बुधवार की दोपहर पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास हुई थी. अज्ञात अपराधियों ने युवक की सिर और आंख में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने रिम्स में भेज दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई.
युवक की स्थिति नाजुक
गोलीबारी की घटना की जांच में जुटी पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है. मामलें मे कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरो ने दोनों गोलियां निकाली. मनीष को सिर में 02 गोली मारी गई थी. आंख में भी गोली मारी गई थी जिसकी वज़ह से मनीष की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है. सफ़ल ऑपरेशन के बाद भी युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
दुकान में काम करता है मनीष
मनीष रांची के अपर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है. एलएन मिश्रा कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर वह खड़ा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने उसपर गोलीबारी कर दी. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.