न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बीते दिन चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हुए जवान जीडी शहीद राजेश कुमार को रांची स्थित 133 CRPF कमांडेंट कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना डाडेल समेत कई पदाधिकारी और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
आपको बता दें, चाईबासा के तुम्बाहाका और सुरजुमबुरू के बीच उस वक्त अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया था जब सुरक्षाबल के जवान सर्च अभियान में थे. आईडी ब्लास्ट में 203 कोबरा बटालियन के 3 घायल हो गए थे. जिनमें से दो जवान भूपेंद्र कुमार और राजेश कुमार को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया. वहीं इस आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन एक जवान जीडी राजेश कुमार शहीद गए थे. कहा जा रहा है कि 01 करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा सहित अन्य नक्सलियों का दस्ता है इस इलाके मे मौजूद है. जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
लगातार जारी है सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष
झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. सुरक्षाबलों के तरफ से उग्रवादियों पर लगातार कारवाई की जा रही है.इस सिलसिले में नक्सलियों के ख़िलाफ चाईबासा के जंगलों मे ऑपरेशन बीते काफी वक्त से जारी है.इस दौरान कई बार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी मिली है. कई बार भारी मात्रा में विस्फोटक सहित हथियार भी बरामद किए गए है.