न्यूज11 भारत
रांचीः राजभवन के समीप स्थित डॉ. जाकिर हुसैन पार्क के संचालन के लिए रांची नगर निगम ने ओपन टेंडर निकाला है. इसके तहत 2 सितंबर को टेंडर खुलेगा. डॉ. जाकिर हुसैन पार्क के संचालन के लिए शुरुआत प्राइस 2.88 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके अलावा गुदरी बाजार का भी टेंडर निकाला गया है. जबकि, वेंडर मार्केट की सात दुकानों का भी टेंडर होगा. गुदरी बाजार के टेंडर की शुरुआती बोली 90850 रुपए निर्धारित की गई है. जबकि, दुकानों का स्कॉयर फीट के अनुसार रेट तय की गई है.
छह साल से बंद था जाकिर हुसैन पार्क
राजधानी के राजभवन के समीप स्थित डॉ. जाकिर हुसैन पार्क बीते 6 साल से बंद था. बीते साल आजादी के अमृत महोत्सव के 75 घंटे चैलेंज के तहत 3 अक्टूबर 2021 से 5 अक्टूबर के बीच रांची नगर निगम ने इसका कायाकल्प कर दिया. इसके बाद आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया. पार्क में पहले आम लोगों की इंट्री पर शुल्क नहीं लग रहा था. मगर टेंडर के बाद लोगों को एंट्री फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें- लाइट हाउस के लाभुकों को जमा करनी होगी पहली किस्त, इन दो बैंकों में जमा करनी होगी राशि
वेंडर मार्केट की इन दुकानों का होगा टेंडर
दुकान नंबर स्क. फीट स्टार्टिंग रेट
18 156 6240
22 126 5040
54 180 7200
70 169 6760
72 169 6760
101 143 5720
104 126 5040