न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी के धुर्वा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक (ÞLight House Projectß) के तहत नई तकनीक से 1008 फ्लैट का निर्माण कार्य हो रहा है. 19.07.2022 को ही धुर्वा के आनी मौजा स्थित मौसीबाड़ी मैदान, पंचमुखी मंदिर के नजदीक बन रहे आवासों का आवंटन किया गया था. इसके बाद आवंटित सभी लाभुकों को आवंटन पत्र वितरण किया गया है. ऐसे में सभी लाभुकों को 30 दिनों के अंदर पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए जमा करना था. इसको लेकर रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने सभी चयनित लाभुकों से कहा है कि 28.08.2022 तक प्रथम किस्त की अग्रिम राशि 20,000/- रु० बैंकर्स चेक, डीडी, RTGS, NEFT के माध्यम से LIGHT HOUSE PROJECT, DHURWA नामक बैंक खाता में जमा करना सुनिश्चित करें.
इन दो बैंकों में जमा की जा सकती है राशि
- कैनरा बैंक, अशोक नगर शाखा: खाता संख्या -5365101002120 आईएफएससी कोड - CNRB0005365
- बैंक ऑफ बड़ौदा, अपर बाजार शाखा: खाता संख्या -78940100013881, आईएफएससी कोड- BARB0VJRANC
निर्धारित समय पर जमा नहीं किया तो आवंटन होगा रद्द
सहायक नगर आयुक्त ने कहा है कि वैसे आवंटित लाभुक जो आवंटन पत्र प्राप्त नहीं किए हैं वे 28.08.2022 के पूर्व आवंटन पत्र लेना सुनिश्चित करें. साथ ही आवंटित सभी लाभुक प्रथम किस्त की अग्रिम राशि निर्धारित समय पर जमा करें. अन्यथा गाइडलाइन के शर्तों के अनुसार आवंटित आवास को रद्द कर दिया जाएगा.