Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रामनवमी के उपलक्ष में आज निकलेगा पहला मंगलवारी जुलूस, महावीरी ध्वज के साथ भक्त हैं तैयार

रामनवमी के उपलक्ष में आज निकलेगा पहला मंगलवारी जुलूस, महावीरी ध्वज के साथ भक्त हैं तैयार

न्यूज11 भारत


रांची: रामनवमी महोत्सव के लिए राजधानी रांची सज धज कर तैयार है. महावीरी पताके से रांची का बाजार भरा हुआ है. वहीं इस पर्व को लेकर अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आज रामनवमी का पहला मंगलवारी जुलूस निकाला जाएगा. श्रद्धालुओं द्वारा श्री महावीर मंडल रांची के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. बता दें इस जूलुस के आरंभ से पहलें विभिन्न अखाड़ों में पूजा होगी तथा महावीरी झंडे को लगाया जायेगा.

 

इसके बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस शहर के विभिन्न इलाके से निकलेगा और इसके बाद मेन रोड होते हुए महावीर चौक अपर बाजार तक जायेगा. इसके उपरांत महावीर चौक के पूजा-अर्चना के बाद जुलूस अपने अखाड़े में लौट जायेंगे. बताते चलें कि दूसरा मंगलवारी जुलूस 21 और अंतिम मंगलवारी जुलूस 28 मार्च को निकलेगा. बता दें कि रांची के लगभग सभी अखाड़े रात 8 बजे से 8.30 के बीच अपने अपने अखाड़े से महावीरी झंडे के साथ जूलूस की शुरूआत करेंगे.

 

इनमें श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब रांची की ओर से रात 8:30 बजे मंदिर परिसर से ढोल-नगाड़े व महाबली हनुमान जी के झंडे के साथ मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. बात करें इस जुलूस के मार्ग की तो महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर तक जायेगा, जहां पूजा करने के बाद जुलूस वापस अपने अखाड़े में लौट आयेगा.

 


 

वहीं श्री महावीर मंडल डोरंडा के तत्वावधान में भी पहले मंगलवारी जुलूस की तैयारी पूरी हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलूस रात आठ बजे तीन जगहों से एक साथ शुरू होगा. पहला घाघरा गोसाई टोली से निकलेगा. दूसरी जुलूस लोअर हिनू आदिवासी अखाड़ा ऐतवा उरांव क्लब मणिटोला और तीसरा जुलूस एजी कॉलोनी से निकलेगा. इसके अलावे श्री महावीर मंडल हिनू के तत्वावधान में आनेवाले सभी अखाड़ों  में पूजा-अर्चना करने के बाद ध्वजा लगाया जायेगा.

 

इधर हिंदपीढ़ी की जय दुर्गा महावीर मंडल की शोभायात्रा में एक अनोखी पहल होगी इस बार शोभायात्राा में पहली बार महिलाएं भी शामिल होंगी. बता दें जय दुर्गा महावीर मंडल हिंदपीढ़ी रांची की वार्षिक बैठक सोमवार को हुई जिसकी अध्यक्षता राहुल सिन्हा चंकी ने की. इस बैठक में शोभायात्रा से जुड़े सभी अहम फैसले लिए गए.

 

रामनवमी का उत्साह जोरों पर है अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित होकर बच्चे वानर सेना के रूप में तैयार हैं. वहीं युवाओं में भी अपने करतब दिखाने का उत्साह चरम पर है. रामनवमी में अपने राजा राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने को तैयार भक्त गणों के भक्ती रस में राजधानी  रांची सराबोर हो रही है.
अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.