न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारी सीजन में चक्रधरपुर मंडल में रेलकर्मियों को प्राइवेट मेडिकल सर्टिफिकेट (PCM) पर छुट्टी नहीं मिलेगी. उक्त व्यवस्था 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगी. बता दें, चक्रधरपुर मंडल के सहायक वैयक्तिक पदाधिकारी ने इस सिलसिले में आदेश जारी किया है. जाहिर सी बात है त्योहारों को लेकर हर कोई अपने घर जानना चाहता है उसी तरह रेलकर्मी भी छुट्टी लेना चाहते हैं ताकि सभी अपने घरवालों के साथ त्योहार जैसे- दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ और अन्य त्योहार मना सके.
ट्रेनों के संचालन में दिक्कत
इसके लिए कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन करते हैं. जिन लोगों को छुट्टी मिल गई, वह सभी अपने परिवारवालों के साथ त्योहार मना लेते हैं, लेकिन जिन कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलती हैं, वे अन्य बहाने बनाकर छुट्टी लेने का प्रयास करते है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले लेते हैं और ड्यूटी ज्वाइन करते वक्त डॉक्टर से बीमारी का प्राइवेट मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कर देते थे. अगर इसी प्रकार त्योहारी सीजन में सभी कर्मचारी छुट्टी लेंगे तो ट्रेनों के संचालन में दिक्कत होगी. इस समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है.
रेलवे प्रशासन ने जारी किया आदेश
चक्रधरपुर मंडल ने ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने के लिए आदेश जारी किया हैं, ऐसे सभी निजी मेडिकल सर्टिफिकेट पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. अगर ऐसे में कोई रेलवे कर्मचारी बीमारी को लेकर बहाना बनाता है तो उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल जाना होगा और रेलवे अस्पताल के डॉक्टर की सलाह का पालन करना होगा. जानकारी दें, चक्रधरपुर मंडल में तकरीबन 5200 कर्मचारी हैं जिन पर उपरोक्त आदेश प्रभावी रहेगा.